ETV Bharat / city

धनबाद में प्रधानखंता स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास धंसा, मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत - झारखंड न्यूज

धनबाद रेलमंडल क्षेत्र के प्रधानखंता स्टेशन के समीप अंडरपास कें धंसने से 6 मजदूर मलबे में दब गए. दो मजदूरों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया गया है जबकि मलबे में दबे चार मजदूरों की मौत हो गई है. .

Dhanbad Railway Division
रेलवे की अंडरपास निर्माण के दौरान मलबा धंसने से चार चार मजदूर दबे
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:02 AM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:11 AM IST

धनबादः धनबाद रेलमंडल के प्रधानखंता स्टेशन के समीप छताकुली गांव के पास अंडरपास के धंसने से 4 मजदूरों के मलबे में दबकर मौत हो गई है. वहीं, दो मजदूर घायल बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद डीआरएम आशीष बंसल, अस्सिटेंट कमांडेंट आरपीएफ और जीआरपी के वरीय अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में दो हिस्सों में बंटा चलती मालगाड़ी, देखें VIDEO

कैसे हुआ हादसा: ग्रामीणों के अनुसार रात में अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन से मालगाड़ी गुजरी. जिसके बाद अचानक मिट्टी धंस गई. ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन से 10 फीट नीचे मजदूर काम कर रहे थे. अंडरपास धंसने से 6 मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन 4 अब भी मिट्टी में दबे हैं. इन चारों मजदूरों की मौत हो गई है. मौत की पुष्टी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुआवजे की मांग करने लगे.

देखें वीडियो

राहत और बचाव कार्य शुरू: हादसे के बाद डीआरएम के निर्देश पर तत्काल रेस्कयू टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई है. सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि अभी घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है. जांच टीम गठित की गई, जो इस मामले की जांच करेगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और घायल मजदूरों को भी मुआवजा दिया जायेगा.

देखें वीडियो

हादसे में मारे गए मजदूरों के नाम: मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी में दबने वाले मजदूरों में निरंजन महतो, पप्पू कुमार महतो, विक्रम कुमार महतो और सौरभ कुमार धीवर शामिल थे. इस चारों मजदूरों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर बलियापुर थाने की पुलिस रात्रि 10 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. इससे लोगों में काफी आक्रोश हैं. आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुये तत्काल मुआवजा राशि की घोषणा की गई. इसके बाद पुलिस प्रशासन राहत कार्य में लगे.

धनबादः धनबाद रेलमंडल के प्रधानखंता स्टेशन के समीप छताकुली गांव के पास अंडरपास के धंसने से 4 मजदूरों के मलबे में दबकर मौत हो गई है. वहीं, दो मजदूर घायल बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद डीआरएम आशीष बंसल, अस्सिटेंट कमांडेंट आरपीएफ और जीआरपी के वरीय अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में दो हिस्सों में बंटा चलती मालगाड़ी, देखें VIDEO

कैसे हुआ हादसा: ग्रामीणों के अनुसार रात में अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन से मालगाड़ी गुजरी. जिसके बाद अचानक मिट्टी धंस गई. ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन से 10 फीट नीचे मजदूर काम कर रहे थे. अंडरपास धंसने से 6 मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन 4 अब भी मिट्टी में दबे हैं. इन चारों मजदूरों की मौत हो गई है. मौत की पुष्टी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुआवजे की मांग करने लगे.

देखें वीडियो

राहत और बचाव कार्य शुरू: हादसे के बाद डीआरएम के निर्देश पर तत्काल रेस्कयू टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई है. सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि अभी घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है. जांच टीम गठित की गई, जो इस मामले की जांच करेगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और घायल मजदूरों को भी मुआवजा दिया जायेगा.

देखें वीडियो

हादसे में मारे गए मजदूरों के नाम: मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी में दबने वाले मजदूरों में निरंजन महतो, पप्पू कुमार महतो, विक्रम कुमार महतो और सौरभ कुमार धीवर शामिल थे. इस चारों मजदूरों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर बलियापुर थाने की पुलिस रात्रि 10 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. इससे लोगों में काफी आक्रोश हैं. आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुये तत्काल मुआवजा राशि की घोषणा की गई. इसके बाद पुलिस प्रशासन राहत कार्य में लगे.

Last Updated : Jul 13, 2022, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.