धनबाद: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बस से दूसरे राज्यों से धनबाद आने वाले शत-प्रतिशत यात्रियों की कोविड जांच की जाएगी. जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बरटांड बस स्टैंड में स्थाई कैंप लगाकर दूसरे राज्यों आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है.
जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कहा इस कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी बस संचालकों को निर्देश दिया है. इस निर्देश में कहा गया है कि किसी भी यात्री को बस स्टैंड के अलावा अन्य स्थान पर उतरने नहीं दिया जाएगा. बाहर से आने वाली सभी बसें सीधे बरटांड बस स्टैंड पर आकर रुकेंगी. वहां हर यात्री की कोविड जांच की जाएगी. जांच के बाद यात्री को उसके गंतव्य की ओर जाने की इजाजत रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर बस संचालकों के विरुद्ध आपदा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्रवाई करते हुए सभी अंतरराज्यीय बसों के संचालन को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: टीकाकरण मामले में सीएम समेत पांच मंत्रियों के जिले फिसड्डी, पीएम को करनी पड़ रही है चिंता, भाजपा ने घेरा
झारखंड में कोरोना की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान 20 जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. हालांकि इस दौरान पूरे राज्य में कोरोना के 17 नए केस मिले हैं, जबकि इस महामारी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटे में दस लोग इस बीमारी से बाहर आए हैं. वहीं अगर टीकाकरण की बात करें तो झारखंड में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुए अब 10 माह पूरा होने वाला है. बावजूद इसके राज्य में अभी भी 18 वर्ष से ऊपर की आबादी वाले लोगों में 38% (करीब 91 लाख 34 हजार) लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लिया है. दूसरा डोज लेने वालों का प्रतिशत तो और कम है. राज्य में महज 23.16% लोगों ने ही वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.