देवघर: कोरोना संकट के कारण जिले में मास्क और सेनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. हालात ऐसे हैं कि ज्यादातर दुकानों में मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं है. इस बीच जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि जिले में ट्रिपल लेयर मास्क का उत्पादन शुरू किया जा रहा है. जल्द ही इसका एक वाजिब दर तय कर बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा और जरूरतमंद लोगों के बीच निशुल्क वितरण भी किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-एमजीएम में 73 सैंपल की हुई जांच, 40 की निगेटिव, 33 की रिपोर्ट आनी बाकी
उपायुक्त नैंसी सहाय ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी जिलावासियों से अपील है कि कोई भी व्यक्ति अपनी बीमारी और ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में न छिपाएं बल्कि इसकी पूरी जानकारी चिकित्सक और जिला प्रशासन को दें, ताकि सही समय पर इलाज कर मदद की जा सके. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि कोरोना के संक्रमण के बीच सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी निस्वार्थ सेवा पर डटे हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा के साथ संक्रमित व्यक्ति और उनके परिजन से जुड़ी कोई भी सूचना सार्वजनिक न करें अन्यथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लोगों की सुविधाओं का ध्यान
उपायुक्त नैंसी सहाय ने जानकारी दी है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान जरूरतमंदों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जरूरतमंद और गरीब लोगों की सुविधा के लिए निशुल्क विशेष दाल-भात केंद्र बनाया गया है. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन सामानों की खरीद के लिए जो नंबर प्रशासन द्वारा जारी किये गए हैं, उनपर ही कॉल करे और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सामान डिलीवरी के बाद ही पेमेंट करें. वर्तमान समय में ऑनलाइन पेमेंट का प्रावधान उपलब्ध नहीं कराया गया हैं.