देवघर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए देवघर एम्स ने राज्यस्तरीय टेली मेडिसिन सेवा उपलब्ध कराने की पहल की है. एम्स ने इसके लिए 16 चिकित्सकों की टीम बनाई है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह टीम राज्य में 24×7 टेली मेडिसिन सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की पहल पर जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन के बीच यह सहमति बनी है.
ये भी पढ़ें-रांची: झारखंड में 18 प्लस के युवाओं के वैक्सीनेशन की तैयारी, 15 मई से हो सकती है शुरुआत
इस टेली मेडिसिन सेवा की शुरुआत आगामी सोमवार से की जाएगी. इसके तहत एम्स के चिकित्सकों की ओर से लोगों को होम केयर की उचित सलाह दी जाएगी. इससे मिलने वाले इनपुट के आधार पर गंभीर मरीजों को जिला प्रशासन की मदद से अस्पताल में बेड के साथ ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
इसकी जानकारी देते हुए राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि इससे राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी. मंत्री ने बताया कि एम्स प्रबंधन ने वैक्सीनेशन के लिए भी 10 नर्सिंग स्टाफ जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है. बहरहाल इसके साथ ही 14 मई से एक RTPCR लैब की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इससे पूरे संतालपरगना के लोगों को समय पर रिपोर्ट उपलब्ध हो पाएगी.