बोकारो: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल के प्रिंसिपल पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार, प्रिंसिपल ने चाकू की नोंक पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है.
पति के साथ मारपीट
पीड़िता के अनुसार, प्रिंसिपल हमेशा पति को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा. इस मामले को लेकर घर में आपसी बैठक कर दो लाख में समझौता भी किया गया. पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को जब उक्त राशि मांगने गई तो प्रिंसिपल के घर के सदस्यों ने उसके पति के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें- रांची पहुंचे सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव, कहा- बीजेपी को हराना है मुख्य उद्देश्य
थाने में नहीं कराया मामला दर्ज
बता दें कि किसी ने भी मामला पुलिस तक नहीं पहुंचाया है. पंचायत स्तर पर ही मामले को निपटाने की कोशिश की जा रही है.