लातेहार: रिलायंस कंपनी में कार्यरत अभियंता ने की खुदकुशी - Engineer committed suicide in latehar
लातेहार जिला मुख्यालय स्थित जुबली रोड में शनिवार को रिलायंस कंपनी में कार्यरत अभियंता सोनू कुमार का शव उनके घर से बरामद हुआ. पुलिस मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है.
लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित जुबली रोड में शनिवार को रिलायंस कंपनी में कार्यरत अभियंता सोनू कुमार का शव उनके घर से बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दरअसल, रिलायंस कंपनी में कार्यरत सोनू लातेहार में केबल लगाने के कार्य की देखरेख कर रहे थे. शुक्रवार की रात वो काम से अपने घर वापस लौटे थे, लेकिन शनिवार की सुबह काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उनकी पत्नी ने अपने पड़ोसी को फोन करके इसकी जानकारी दी फिर मामले की जानकारी मकान मालिक तक पहुंची. मकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला तो घर से सोनू का शव बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें-रांची: एक्सीडेंट के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने कार में तोड़-फोड़ की
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा करते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है.
मृतक अभियंता सोनू जमशेदपुर के रहने वाले थे. मकान मालिक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सोनू ने आत्महत्या की है. फिर भी पुलिस का कहना है कि वो सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.