बोकारोः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार से मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना जांच शिविर लगाकर जांच की गई. शिविर में आम लोगों के साथ साथ मॉल में आने जाने वाले लोगों, दुकानदारों और दुकान में काम करने वाले कर्मियों की कोरोना जांच की गई.
यह भी पढ़ेंःबोकारो में कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म, लोगों में बढ़ी बैचेनी
शिविर के पहले दिन 39 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भीड़भाड़ वाले सब्जी बाजार, मार्केट में भी शिविर लगाया जाएगा. लोगों को यह पता नहीं रहता है कि संक्रमित हैं. इस तरह की अभियान चलाकर संक्रमण पर काबू पा सकते हैं.