गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत अड़वारा के अखैना गांव में तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच राशन किट का वितरण किया गया. श्रमदान का आयोजन एकता परिषद जन संगठन की ओर से पिछले दिनों किया गया था.
यह भी पढ़ेंःनागा साधु के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश, सड़क जाम कर किया हंगामा
50 मजदूरों के बीच वितरण किया गया किट
बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अड़वारा पंचायत के अखैना गांव में तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच अनाज किट का वितरण किया गया. इस किट में चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज सहित अन्य सामग्री को शामिल किया गया था. मजदूरों को एक-एक किट दी गई. जिससे मजदूरों में उत्साह का माहौल देखा गया. गौरतलब है कि तालाब गहरीकरण के लिए 50 मजदूरों की ओर से श्रमदान किया गया था. जिसमें महिला मजदूर भी शामिल थीं. संस्था के राज्य संरक्षक राम स्वरूप ने बताया कि जल संरक्षण और भूमि विकास को लेकर अखैना गांव में एक दो फीट गहरी करने को लेकर मजदूरों ने श्रमदान किया. जल संरक्षण को लेकर संस्था झारखंड के संथाल परगना और उत्तरी छोटानागपुर के 16 गांवों में श्रमदान के तहत तालाब का निर्माण एवं तालाब का गहरीकरण कराया है.