ETV Bharat / bharat

झारखंड के दुमका में एक और पेट्रोल कांड! इस बार पति के साथ झगड़े में जल गयी पत्नी - burns with petrol during fight with husband

झारखंड के दुमका में एक और पेट्रोल कांड से महिला झुलसी है. इस बार पति के साथ हुए झगड़े में पत्नी पेट्रोल से बुरी तरह झुलस (Wife burns with petrol in Dumka) गयी है. गंभीर अवस्था में महिला को इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. ये घटना गोपीकंदर थाना क्षेत्र के खड़कासोल गांव की है.

wife-burns-with-petrol-during-fight-with-husband-in-dumka
दुमका
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:14 AM IST

दुमकाः जिला में पेट्रोल कांड की धमक एक बार और देखने को मिली है. इस बार पति-पत्नी का झगड़ा पेट्रोल कांड की वजह बनी (Wife burns with petrol in Dumka) है. दुमका में पेट्रोल से जलने की घटना तीसरी बार सामने आई है. गोपीकंदर थाना क्षेत्र के खड़कासोल गांव में हुई घटना में पेट्रोल से जली महिला को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों दुमका पेट्रोल कांड जैसे जघन्य वारदात अंजाम देते हैं लोग, मनोवैज्ञानिक ने बताया कारण

पति ने दी धमकी- घर चलो नहीं तो पेट्रोल से जला दूंगाः फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ने जो बयान दिया है उसके अनुसार वह अपने पति परमेश्वर सोरेन के साथ सिलंगी गांव में रहती है. बुधवार उसका पति सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गया था. इधर वो अपने पति के दादी के गांव दो किलोमीटर दूर स्थित खड़कासोल चली गई थी. रात में जब परमेश्वर आकर देखा कि रूपा घर पर नहीं है तो वह बाइक से अपनी दादी के घर पहुंच गया. वहां अपनी पत्नी रूपा को देख काफी नाराज हो गया और पूछा कि तुम बिना बताए क्यों आई. वह उसे तत्काल अपने घर चलने को कहा लेकिन रूपा का कहना था कि वो अभी नहीं जाएगी.

अंगीठी में पेट्रोल छलकने से साड़ी में पकड़ी आगः रूपा के इनकार करने से गुस्साए पति ने मोटरसाइकिल की डिक्की से पेट्रोल भरा बोतल हाथ में निकाल कर कहा कि अगर नहीं जाओगी तो तुम्हें इससे जला दूंगा. इस धमकी से रूपा बुरी तरह डर गई और पेट्रोल को उसके हाथ से छीनकर फेंकने का प्रयास करने लगी. इसी छीना-झपटी के बीच बोतल से पेट्रोल छलककर रूपा के पास जल रही अंगीठी पर जा गिरी. पेट्रोल गिरने पर अंगीठी में आग धधक उठी, इस आग की चपेट में रूपा की साड़ी में आ गई. आग इतनी तेजी से उसके शरीर में फैला की वो गंभीर रूप से झुलस गयी. पत्नी को जलाने की पति की मंशा जरूर थी लेकिन दुर्घटनावश उसकी पत्नी पेट्रोल से जल गयी.

रूपा को PHMCH से भेजा गया रिम्सः पेट्रोल से महिला के जलने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, डीएसपी विजय कुमार पीजेएमसीएच पहुंचे. जहां कार्यपालक दंडाधिकारी के द्वारा रूपा का बयान लिया गया. रूपा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पहला मामलाः 23 अगस्त की अहले सुबह 4 बजे के करीब एकतरफा प्यार में शाहरूख नाम के युवक ने एक नाबालिग लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. कई दिनों तक इलाज चला लेकिन 28 अगस्त को उसने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शाहरूख और नईम को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तकरार अब तकजारी है. इस घटना के विरोध में कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया. महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग समेत कई केंद्रीय टीम दुमका का दौरा कर चुकी है.

दूसरा मामलाः दुमका पेट्रोल कांड की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि 6 अक्टूबर की रात को दुमका के ही जरमुंडा थाना क्षेत्र के भालकी गांव में इसी तरह की एक और घटना सामने आई. जहां एक लड़की को उसके शादीशुदा प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जला दिया. गंभीर हालत में उसे रिम्स लाया गया लेकिन 7 अक्टूबर दोपहर में उसने दम तोड़ दिया. इस घटना में लिप्त आरोपी राजेश राउत को पुलिस ने वारदात के दूसरे ही दिन गिरफ्तार लिया. दरअसल मारुति कुमार और आरोपी राजेश राउत के बीच 2019 से दोस्ती थी. 2022 में राजेश की शादी हो गयी. इसके बाद मारुति के घर वाले उसे लिए वर तलाशने लगे. लेकिन प्रेमी राजेश का कहना था कि वो मारुति से ही शादी करेगा अगर वो शादी करेगी तो उसे दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जलाकर मार डालेगा.

दुमकाः जिला में पेट्रोल कांड की धमक एक बार और देखने को मिली है. इस बार पति-पत्नी का झगड़ा पेट्रोल कांड की वजह बनी (Wife burns with petrol in Dumka) है. दुमका में पेट्रोल से जलने की घटना तीसरी बार सामने आई है. गोपीकंदर थाना क्षेत्र के खड़कासोल गांव में हुई घटना में पेट्रोल से जली महिला को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों दुमका पेट्रोल कांड जैसे जघन्य वारदात अंजाम देते हैं लोग, मनोवैज्ञानिक ने बताया कारण

पति ने दी धमकी- घर चलो नहीं तो पेट्रोल से जला दूंगाः फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ने जो बयान दिया है उसके अनुसार वह अपने पति परमेश्वर सोरेन के साथ सिलंगी गांव में रहती है. बुधवार उसका पति सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गया था. इधर वो अपने पति के दादी के गांव दो किलोमीटर दूर स्थित खड़कासोल चली गई थी. रात में जब परमेश्वर आकर देखा कि रूपा घर पर नहीं है तो वह बाइक से अपनी दादी के घर पहुंच गया. वहां अपनी पत्नी रूपा को देख काफी नाराज हो गया और पूछा कि तुम बिना बताए क्यों आई. वह उसे तत्काल अपने घर चलने को कहा लेकिन रूपा का कहना था कि वो अभी नहीं जाएगी.

अंगीठी में पेट्रोल छलकने से साड़ी में पकड़ी आगः रूपा के इनकार करने से गुस्साए पति ने मोटरसाइकिल की डिक्की से पेट्रोल भरा बोतल हाथ में निकाल कर कहा कि अगर नहीं जाओगी तो तुम्हें इससे जला दूंगा. इस धमकी से रूपा बुरी तरह डर गई और पेट्रोल को उसके हाथ से छीनकर फेंकने का प्रयास करने लगी. इसी छीना-झपटी के बीच बोतल से पेट्रोल छलककर रूपा के पास जल रही अंगीठी पर जा गिरी. पेट्रोल गिरने पर अंगीठी में आग धधक उठी, इस आग की चपेट में रूपा की साड़ी में आ गई. आग इतनी तेजी से उसके शरीर में फैला की वो गंभीर रूप से झुलस गयी. पत्नी को जलाने की पति की मंशा जरूर थी लेकिन दुर्घटनावश उसकी पत्नी पेट्रोल से जल गयी.

रूपा को PHMCH से भेजा गया रिम्सः पेट्रोल से महिला के जलने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, डीएसपी विजय कुमार पीजेएमसीएच पहुंचे. जहां कार्यपालक दंडाधिकारी के द्वारा रूपा का बयान लिया गया. रूपा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पहला मामलाः 23 अगस्त की अहले सुबह 4 बजे के करीब एकतरफा प्यार में शाहरूख नाम के युवक ने एक नाबालिग लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. कई दिनों तक इलाज चला लेकिन 28 अगस्त को उसने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शाहरूख और नईम को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तकरार अब तकजारी है. इस घटना के विरोध में कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया. महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग समेत कई केंद्रीय टीम दुमका का दौरा कर चुकी है.

दूसरा मामलाः दुमका पेट्रोल कांड की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि 6 अक्टूबर की रात को दुमका के ही जरमुंडा थाना क्षेत्र के भालकी गांव में इसी तरह की एक और घटना सामने आई. जहां एक लड़की को उसके शादीशुदा प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जला दिया. गंभीर हालत में उसे रिम्स लाया गया लेकिन 7 अक्टूबर दोपहर में उसने दम तोड़ दिया. इस घटना में लिप्त आरोपी राजेश राउत को पुलिस ने वारदात के दूसरे ही दिन गिरफ्तार लिया. दरअसल मारुति कुमार और आरोपी राजेश राउत के बीच 2019 से दोस्ती थी. 2022 में राजेश की शादी हो गयी. इसके बाद मारुति के घर वाले उसे लिए वर तलाशने लगे. लेकिन प्रेमी राजेश का कहना था कि वो मारुति से ही शादी करेगा अगर वो शादी करेगी तो उसे दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जलाकर मार डालेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.