ETV Bharat / bharat

बिहार: एनडीए विधायक दल की बैठक कल, राजनाथ सिंह होंगे शामिल - बिहार में विधायक दल का चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. रविवार को पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक होनी है. इसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे.

rajnath singh to visit patna
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पटना दौरा
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत से सभी नेता गदगद हैं. वहीं, राज्य में नई सरकार को लेकर कवायद भी तेज हो गई है. सूत्रों से खबर मिली है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पटना जाएंगे.

सुबह 10 बजे बुलाई गई बैठक

बताया जा रहा है कि पटना में रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक होनी है. बैठक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सुबह 10 बजे बुलाई गई है. जिसमें एनडीए के तमाम नेता भी शामिल होंगे. बैठक में राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे. बैठक में राजनाथ के अलावा बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

केंद्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे राजनाथ सिंह
बता दें कि राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे. इससे पहले सुशील मोदी को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पटना में होने वाली पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मौजूद रहेंगे और भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव कराएंगे.

पढ़ें- बिहार के छह उम्मीदवारों के दोबारा मतगणना के आवेदन खारिज

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद हैं भाजपा नेता
बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 74 विधायक जीते हैं. ऐसे में पार्टी के नेता आत्मविश्वास से लबरेज हैं. बदली परिस्थितियों में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. रविवार को प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी.

'विधायक दल के नेता का होगा चयन'
भाजपा प्रदेश के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि रविवार को प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक होने वाली है. बैठक में तमाम विधायक और विधान पार्षद आमंत्रित किए गए हैं. एक ओर जहां विधानमंडल दल के नेता का चयन होना है, तो दूसरी तरफ विधायक दल के नेता को भी चुना जाना है.

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत से सभी नेता गदगद हैं. वहीं, राज्य में नई सरकार को लेकर कवायद भी तेज हो गई है. सूत्रों से खबर मिली है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पटना जाएंगे.

सुबह 10 बजे बुलाई गई बैठक

बताया जा रहा है कि पटना में रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक होनी है. बैठक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सुबह 10 बजे बुलाई गई है. जिसमें एनडीए के तमाम नेता भी शामिल होंगे. बैठक में राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे. बैठक में राजनाथ के अलावा बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

केंद्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे राजनाथ सिंह
बता दें कि राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे. इससे पहले सुशील मोदी को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पटना में होने वाली पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मौजूद रहेंगे और भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव कराएंगे.

पढ़ें- बिहार के छह उम्मीदवारों के दोबारा मतगणना के आवेदन खारिज

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद हैं भाजपा नेता
बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 74 विधायक जीते हैं. ऐसे में पार्टी के नेता आत्मविश्वास से लबरेज हैं. बदली परिस्थितियों में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. रविवार को प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी.

'विधायक दल के नेता का होगा चयन'
भाजपा प्रदेश के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि रविवार को प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक होने वाली है. बैठक में तमाम विधायक और विधान पार्षद आमंत्रित किए गए हैं. एक ओर जहां विधानमंडल दल के नेता का चयन होना है, तो दूसरी तरफ विधायक दल के नेता को भी चुना जाना है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.