ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कारोबारी की पत्नी को ब्लैकमेल कर पूर्व प्रेमी ने 1.25 करोड़ वसूले - पूर्व प्रेमी व उसकी दोस्त

बेंगलुरु में एक महिला को ब्लैकमेल कर 1.25 करोड़ रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला के पूर्व प्रेमी व उसकी दोस्त पर मामला दर्ज किया है.

blackmail
blackmail
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 2:07 PM IST

बेंगलुरु : पूर्व प्रेमिका के निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर 1.25 करोड़ रुपये वसूल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति ने व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला के पूर्व प्रेमी महेश और उसकी महिला मित्र अनुश्री पर ब्लैकमेल करके 1.25 करोड़ रुपये लेने का मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिला का पति कारोबारी है. दोनों व्हाइटफील्ड में एक सुपरमार्केट चलाते हैं.

कॉलेज के दिनों में था साथ

दंपति का एक आठ साल का बच्चा है. पीड़ित अपने कॉलेज के दिनों में महेश के प्यार में पड़ गई. लेकिन इसके बाद उसने एक व्यापारी से शादी कर ली. पिछले साल जुलाई में महेश ने महिला को मैसेज किया. दोनों ने मैसेज के जरिए एक-दूसरे से फिर बातचीत शुरू की और एक बार मिले. अनुश्री से भी महिला का परिचय हुआ.

तीनों चैटिंग करने लगे. इसी दौरान अनुश्री ने कहा, महेश और उसके निजी पलों के वीडियो और फोटो उसके पास हैं. उसे पैसे नहीं दिए तो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगी. दोनों ने करीब 1.25 करोड़ रुपये वसूले. महिला के पति ने इतनी रकम निकलने के बारे में पूछा तो मामला सामने आया.

पढे़ं-रसूखदार घराने के दो व्यक्ति ने 182 महिलाओं को किया ब्लैकमेल

बेंगलुरु : पूर्व प्रेमिका के निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर 1.25 करोड़ रुपये वसूल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति ने व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला के पूर्व प्रेमी महेश और उसकी महिला मित्र अनुश्री पर ब्लैकमेल करके 1.25 करोड़ रुपये लेने का मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिला का पति कारोबारी है. दोनों व्हाइटफील्ड में एक सुपरमार्केट चलाते हैं.

कॉलेज के दिनों में था साथ

दंपति का एक आठ साल का बच्चा है. पीड़ित अपने कॉलेज के दिनों में महेश के प्यार में पड़ गई. लेकिन इसके बाद उसने एक व्यापारी से शादी कर ली. पिछले साल जुलाई में महेश ने महिला को मैसेज किया. दोनों ने मैसेज के जरिए एक-दूसरे से फिर बातचीत शुरू की और एक बार मिले. अनुश्री से भी महिला का परिचय हुआ.

तीनों चैटिंग करने लगे. इसी दौरान अनुश्री ने कहा, महेश और उसके निजी पलों के वीडियो और फोटो उसके पास हैं. उसे पैसे नहीं दिए तो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगी. दोनों ने करीब 1.25 करोड़ रुपये वसूले. महिला के पति ने इतनी रकम निकलने के बारे में पूछा तो मामला सामने आया.

पढे़ं-रसूखदार घराने के दो व्यक्ति ने 182 महिलाओं को किया ब्लैकमेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.