ETV Bharat / bharat

साइबर ठगी के लिए CM जयराम के प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल, ठगों ने सीएम के परिचित को WhatsApp चैट कर की पैसों की मांग - हिमाचल प्रदेश क्राइम न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में साइबर शातिर ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला व्हाट्सएप में सीएम जयराम ठाकुर की प्रोफाइल फोटो लगाकर रुपयों की मांग कर रहे थे, लेकिन ठगों ने सीएम जयराम के परिचित को ही Whatsapp चैट कर रुपयों की मांग कर दी, लेकिन परिचित सीएम का नंबर जानता था. जिसके बाद ठगों की पूरी पोल खुल गई. पढ़ें पूरी खबर...

Fraud in the name of CM Jairam
Fraud in the name of CM Jairam
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 11:04 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब बड़े अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही है. अब प्रदेश के जयराम ठाकुर के नाम पर ठगी (Cyber fraud by putting CM Jairam profile photo) करने का मामला सामने आया है. जिसमें, Whatsapp पर शातिर फ्रॉड नंबर से सीएम जयराम ठाकुर की प्रोफाइल फोटो लगाकर मैसेज करते हैं कि..हेलो, मैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर...उसके बाद दूसरी साइड से मैसेज का रिप्लाई किया गया है कि गुड मॉर्निंग सर..,लेकिन ये आपका नंबर नहीं है. इस रिप्लाई से जाहिर है कि शातिर ने ये मैसेज सीएम जयराम ठाकुर के किसी जानने वाले को किया और जिसे ये मैसेज किया गया वो सीएम जयराम के नंबर से पहले ही परिचित था.

मैं जरूरी बैठक में हूं: इसके बाद शातिर का जवाब आता है कि...ये मेरा दूसरा नंबर है. चैट में शातिर ने फिर मैसेज किया मुझे आपकी आवश्यकता है, कृप्या मेरे लिए जल्दी करें..क्योंकि मैं एक बहुत जरूरी बैठक में हूं और सीमित फोन कॉल ही कर पा रहा हूं.

फ्रॉड करने वाले के साथ व्यक्ति की चैट.
फ्रॉड करने वाले के साथ व्यक्ति की चैट.

अमेजन गिफ्ट कार्ड से परिचित हो: उसके बाद सीएम जयराम के नाम पर शातिर ने यह भी पूछा कि क्या आप अमेजन गिफ्ट कार्ड से परिचित हो, उसके बाद मैसेज पाने वाले व्यक्ति ने रिप्लाई किया कि..ये फ्रॉड है और आप भी...इसके बाद उक्त व्यक्ति ने इस नंबर को ब्लॉक कर दिया. चैट से पता चलता है कि ठगों ने जिस व्यक्ति को ठगने का प्रयास किया वह उनका परिचित रहा होगा, तभी उक्त व्यक्ति सीएम का फोन नबंर नहीं होने का हवाला देकर उसको कहा यह फ्रॉड है.

जांच की जा रही: साइबर सेल शिमला के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की (Cyber fraud by putting CM Jairam profile photo) प्रोफाइल फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से कुछ लोगों को मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. जांच शुरू कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

फ्रॉड करने वाले के साथ व्यक्ति की चैट.
फ्रॉड करने वाले के साथ व्यक्ति की चैट.

नाइजीरिया के लोगों पर शक: पुलिस को आशंका है कि इस तरह की ठगी का प्रयास भारत में रह रहे नाइजीरियाई नागरिक कर रहे हैं. साइबर क्राइम सेल का कहना है कि अपराधी अक्सर रुपयों की मांग करते हैं. कई बार फोन पर आए ओटीपी बताने को कहते हैं. अगर ओटीपी दे दिया जाए तो शातिर बैंक खातों में सेंध लगाकर ठगी करते हैं.

ओटीपी नहीं बताना चाहिए: साइबर सेल के अनुसार अनजान नंबर जिस पर महत्वपूर्ण हस्तियों, विभाग प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों की व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटा लगी हो, से आने वाले संदेशों को नजर अंदाज करें और पहचान की पुष्टि किए बिना किसी तरह की बातचीत न करें. साइबर सेल ने जांच में पाया है कि इस तरह के लोग अक्सर रुपयों की मांग करते हैं या फिर कई बार फोन पर आए ओटीपी को बताने के लिए कहते हैं.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन से पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को नुकसान, हाईकोर्ट ने पीसीसीएफ से मांगा जवाब

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब बड़े अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही है. अब प्रदेश के जयराम ठाकुर के नाम पर ठगी (Cyber fraud by putting CM Jairam profile photo) करने का मामला सामने आया है. जिसमें, Whatsapp पर शातिर फ्रॉड नंबर से सीएम जयराम ठाकुर की प्रोफाइल फोटो लगाकर मैसेज करते हैं कि..हेलो, मैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर...उसके बाद दूसरी साइड से मैसेज का रिप्लाई किया गया है कि गुड मॉर्निंग सर..,लेकिन ये आपका नंबर नहीं है. इस रिप्लाई से जाहिर है कि शातिर ने ये मैसेज सीएम जयराम ठाकुर के किसी जानने वाले को किया और जिसे ये मैसेज किया गया वो सीएम जयराम के नंबर से पहले ही परिचित था.

मैं जरूरी बैठक में हूं: इसके बाद शातिर का जवाब आता है कि...ये मेरा दूसरा नंबर है. चैट में शातिर ने फिर मैसेज किया मुझे आपकी आवश्यकता है, कृप्या मेरे लिए जल्दी करें..क्योंकि मैं एक बहुत जरूरी बैठक में हूं और सीमित फोन कॉल ही कर पा रहा हूं.

फ्रॉड करने वाले के साथ व्यक्ति की चैट.
फ्रॉड करने वाले के साथ व्यक्ति की चैट.

अमेजन गिफ्ट कार्ड से परिचित हो: उसके बाद सीएम जयराम के नाम पर शातिर ने यह भी पूछा कि क्या आप अमेजन गिफ्ट कार्ड से परिचित हो, उसके बाद मैसेज पाने वाले व्यक्ति ने रिप्लाई किया कि..ये फ्रॉड है और आप भी...इसके बाद उक्त व्यक्ति ने इस नंबर को ब्लॉक कर दिया. चैट से पता चलता है कि ठगों ने जिस व्यक्ति को ठगने का प्रयास किया वह उनका परिचित रहा होगा, तभी उक्त व्यक्ति सीएम का फोन नबंर नहीं होने का हवाला देकर उसको कहा यह फ्रॉड है.

जांच की जा रही: साइबर सेल शिमला के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की (Cyber fraud by putting CM Jairam profile photo) प्रोफाइल फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से कुछ लोगों को मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. जांच शुरू कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

फ्रॉड करने वाले के साथ व्यक्ति की चैट.
फ्रॉड करने वाले के साथ व्यक्ति की चैट.

नाइजीरिया के लोगों पर शक: पुलिस को आशंका है कि इस तरह की ठगी का प्रयास भारत में रह रहे नाइजीरियाई नागरिक कर रहे हैं. साइबर क्राइम सेल का कहना है कि अपराधी अक्सर रुपयों की मांग करते हैं. कई बार फोन पर आए ओटीपी बताने को कहते हैं. अगर ओटीपी दे दिया जाए तो शातिर बैंक खातों में सेंध लगाकर ठगी करते हैं.

ओटीपी नहीं बताना चाहिए: साइबर सेल के अनुसार अनजान नंबर जिस पर महत्वपूर्ण हस्तियों, विभाग प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों की व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटा लगी हो, से आने वाले संदेशों को नजर अंदाज करें और पहचान की पुष्टि किए बिना किसी तरह की बातचीत न करें. साइबर सेल ने जांच में पाया है कि इस तरह के लोग अक्सर रुपयों की मांग करते हैं या फिर कई बार फोन पर आए ओटीपी को बताने के लिए कहते हैं.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन से पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को नुकसान, हाईकोर्ट ने पीसीसीएफ से मांगा जवाब

Last Updated : Aug 2, 2022, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.