ETV Bharat / bharat

प्रियंका के हिरासत में लिए जाने से कांग्रेस नाराज, राहुल ने बताया सत्ता का दुरुपयोग - mirzapur guest house

सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को लेकर कांग्रेस काफी नाराज है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है. राहुल के साथ साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर अपने विचार प्रकट किए हैं. जानें प्रियंका की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने क्या कुछ कहा....

प्रियंका गांधी.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 9:48 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस काफी नाराज नजर आ रही है. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उस वक्त गैरकानूनी रूप से गिरफ्तार किया गया जब वह सोनभद्र जिले में हुए खूनी संघर्ष के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं.

राहुल गांधी का ट्वीटः
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सोनभद्र में प्रियंका की गैरकानूनी गिरफ्तारी परेशान करने वाली है. वह उन 10 आदिवासियों के परिवारों से मिलने जा रही थीं जिनकी अपनी जमीन छोड़ने से इनकार करने पर निर्मम हत्या कर दी गई. उन्हें रोकने के लिए सत्ता का मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया गया है. इससे भाजपा सरकार की बढ़ती असुरक्षा का पता चलता है.'

rahul
राहुल गांधी ट्वीट

राहुल ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सत्ता का मनमाना इस्तेमाल' उनकी बढ़ती असुरक्षा को उजागर करता है.

गौरतलब है कि, कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को शुक्रवार को सोनभद्र की तरफ जाने से रोक दिया गया जहां वो संघर्ष में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और घायलों से मिलने जा रही थीं. इस पर वह स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गईं जिसके बाद उन्हें अधिकारियों द्वारा एक अतिथि गृह ले जाया गया.

प्रियंका को हिरासत में लिया गया. (राहुल गांधी के ट्विटर वॉल से)

कांग्रेस का दावा है कि प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में लिया गया है.

congress
कांग्रेस का ट्वीट

अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और इस कार्रवाई को 'लोकतंत्र को कुचलने' जैसा करार दिया.

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने किया ट्वीटः
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रियंका गांधी आवाज उठाती रही हैं, इसलिए द्वेषपूर्ण भावना से उन्हें गिरफ्तार करवाया गया.

k.c venugopal
केसी वेणुगोपाल ट्वीट

वेणुगोपाल ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार का यह घमंडी व ढुलमुल रवैया राज्य में आपराधिक गतिविधियों को रोकने में उनकी नाकामी को उजागर कर रहा है. सरकार विपक्षी नेताओं को पीड़ित परिवारों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही है और जनता से सच्चाई छिपाई जा रही है.'

पढ़ेंः प्रियंका के हिरासत में लिए जाने से कांग्रेस नाराज, राहुल ने बताया सत्ता का दुरुपयोग

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीटः
कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोकने पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई लोकतंत्र की खुलेआम अपमान है.

jyotiraditya
ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट में कहा, 'उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा प्रियंका गांधी जी को सोनभद्र जाने से रोकना खुलेआम लोकतंत्र का अपमान है. पीड़ित परिवार से मिलना और संवेदना व्यक्त करना हर जनप्रतिनिधि का प्रथम कर्तव्य है; ऐसे में सरकार ने लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया है जो अत्यंत निंदनीय है.'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीटः
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को 'अपराध प्रदेश' बना दिया है.

randeep
रणदीप सुरजेवाला ट्वीट.

उन्होंने एक ट्वीट कर पूछा, 'क्या श्रीमती प्रियंका गांधी को गिरफ़्तार कर, चुनार में नज़रबंद कर, सोनभद्र के आदिवासी परिवार के 10 सदस्यों की हत्या पर पर्दा डाल पाएगी आदित्यनाथ सरकार?'

गौरतलब है कि बुधवार को सोनभद्र में जमीन विवाद में एक ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस काफी नाराज नजर आ रही है. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उस वक्त गैरकानूनी रूप से गिरफ्तार किया गया जब वह सोनभद्र जिले में हुए खूनी संघर्ष के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं.

राहुल गांधी का ट्वीटः
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सोनभद्र में प्रियंका की गैरकानूनी गिरफ्तारी परेशान करने वाली है. वह उन 10 आदिवासियों के परिवारों से मिलने जा रही थीं जिनकी अपनी जमीन छोड़ने से इनकार करने पर निर्मम हत्या कर दी गई. उन्हें रोकने के लिए सत्ता का मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया गया है. इससे भाजपा सरकार की बढ़ती असुरक्षा का पता चलता है.'

rahul
राहुल गांधी ट्वीट

राहुल ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सत्ता का मनमाना इस्तेमाल' उनकी बढ़ती असुरक्षा को उजागर करता है.

गौरतलब है कि, कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को शुक्रवार को सोनभद्र की तरफ जाने से रोक दिया गया जहां वो संघर्ष में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और घायलों से मिलने जा रही थीं. इस पर वह स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गईं जिसके बाद उन्हें अधिकारियों द्वारा एक अतिथि गृह ले जाया गया.

प्रियंका को हिरासत में लिया गया. (राहुल गांधी के ट्विटर वॉल से)

कांग्रेस का दावा है कि प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में लिया गया है.

congress
कांग्रेस का ट्वीट

अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और इस कार्रवाई को 'लोकतंत्र को कुचलने' जैसा करार दिया.

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने किया ट्वीटः
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रियंका गांधी आवाज उठाती रही हैं, इसलिए द्वेषपूर्ण भावना से उन्हें गिरफ्तार करवाया गया.

k.c venugopal
केसी वेणुगोपाल ट्वीट

वेणुगोपाल ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार का यह घमंडी व ढुलमुल रवैया राज्य में आपराधिक गतिविधियों को रोकने में उनकी नाकामी को उजागर कर रहा है. सरकार विपक्षी नेताओं को पीड़ित परिवारों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही है और जनता से सच्चाई छिपाई जा रही है.'

पढ़ेंः प्रियंका के हिरासत में लिए जाने से कांग्रेस नाराज, राहुल ने बताया सत्ता का दुरुपयोग

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीटः
कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोकने पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई लोकतंत्र की खुलेआम अपमान है.

jyotiraditya
ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट में कहा, 'उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा प्रियंका गांधी जी को सोनभद्र जाने से रोकना खुलेआम लोकतंत्र का अपमान है. पीड़ित परिवार से मिलना और संवेदना व्यक्त करना हर जनप्रतिनिधि का प्रथम कर्तव्य है; ऐसे में सरकार ने लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया है जो अत्यंत निंदनीय है.'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीटः
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को 'अपराध प्रदेश' बना दिया है.

randeep
रणदीप सुरजेवाला ट्वीट.

उन्होंने एक ट्वीट कर पूछा, 'क्या श्रीमती प्रियंका गांधी को गिरफ़्तार कर, चुनार में नज़रबंद कर, सोनभद्र के आदिवासी परिवार के 10 सदस्यों की हत्या पर पर्दा डाल पाएगी आदित्यनाथ सरकार?'

गौरतलब है कि बुधवार को सोनभद्र में जमीन विवाद में एक ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 19, 2019, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.