ETV Bharat / bharat

ट्रंप ने चरखा चलाकर दी बापू को श्रद्धांजलि, बोले- मेरे महान मित्र मोदी को धन्यवाद - मोदी-ट्रंप का रोड शो शुरू

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से सीधे साबरमती आश्रम के लिए रवाना हुए. सड़क के दोनों किनारे लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला. इस दौरान देश की कई सांस्कृतिक झलकियां देखने को मिली.

narendra modi and donald trump reached sabarmati ashram
मोदी-ट्रंप का रोड शो शुरू, पहुंचे साबरमती आश्रम
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:31 AM IST

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से सीधे साबरमती आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने बैठ कर चरखा चलाया . इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को चरखा चलाना सिखाया. साथ ही पीएम मोदी ने चरखा का महत्व दोनों को समझाया.

मीडिया से बातचीत करते कार्तिकेय साराभाई

ट्रंप ने आश्रम में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ' मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इस शानदार यात्रा के लिये आपको धन्यवाद.'

राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में बैठकर चरखा चलाया. इस दौरान ट्रंप ने गांधी जी के तीन बंदर की मूर्ति के दर्शन किए.

साबरमती आश्रम में ट्रंप

साबरमती आश्रम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को आश्रम का भ्रमण कराया. इस आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने जीवन के 13 साल बिताए थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति को आश्रम में महात्मा गांधी और आत्मनिर्भरता में चरखा के महत्व के बारे में बताया गया.

साबरमती आश्रम में ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत की.

इस दौरान साबरमती आश्रम पहुंचने तक ट्रंप और मोदी अलग-अलग वाहनों में नजर आए.

बता दें कि ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने जीवन के 13 साल यहां बिताए थे.

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ले कर एयर फोर्स वन विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11 बज कर 37 मिनट पर उतरा .

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए सुबह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंच गए थे.

ट्रंप ने चरखा चलाया

साबरमती आश्रम के बाद दोनों नेता नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे, जहां आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' समारोह में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.

ट्रंप और मोदी ने हवाई अड्डे से रोड शो की शुरुआत की थी. अहमदाबाद नगर निगम ने ट्रंप के इस रोड शो को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

साबरमती आश्रम में ट्रंप और मोदी

देश के विभिन्न नर्तक समूहों और गायकों की प्रस्तुतियों के साथ यह रोड शो 22 किलोमीटर का होगा.

हवाई अड्डे से इंदिरा पुल होकर मोटेरा स्टेडियम जाने तक मार्ग में करीब 50 मंच बनाए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे कम से कम एक लाख लोगों के खड़े होने की उम्मीद है.

अहमदाबाद नगर निगम ने इसे 'इंडिया रोड शो' नाम दिया है.

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से सीधे साबरमती आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने बैठ कर चरखा चलाया . इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को चरखा चलाना सिखाया. साथ ही पीएम मोदी ने चरखा का महत्व दोनों को समझाया.

मीडिया से बातचीत करते कार्तिकेय साराभाई

ट्रंप ने आश्रम में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ' मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इस शानदार यात्रा के लिये आपको धन्यवाद.'

राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में बैठकर चरखा चलाया. इस दौरान ट्रंप ने गांधी जी के तीन बंदर की मूर्ति के दर्शन किए.

साबरमती आश्रम में ट्रंप

साबरमती आश्रम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को आश्रम का भ्रमण कराया. इस आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने जीवन के 13 साल बिताए थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति को आश्रम में महात्मा गांधी और आत्मनिर्भरता में चरखा के महत्व के बारे में बताया गया.

साबरमती आश्रम में ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत की.

इस दौरान साबरमती आश्रम पहुंचने तक ट्रंप और मोदी अलग-अलग वाहनों में नजर आए.

बता दें कि ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने जीवन के 13 साल यहां बिताए थे.

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ले कर एयर फोर्स वन विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11 बज कर 37 मिनट पर उतरा .

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए सुबह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंच गए थे.

ट्रंप ने चरखा चलाया

साबरमती आश्रम के बाद दोनों नेता नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे, जहां आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' समारोह में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.

ट्रंप और मोदी ने हवाई अड्डे से रोड शो की शुरुआत की थी. अहमदाबाद नगर निगम ने ट्रंप के इस रोड शो को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

साबरमती आश्रम में ट्रंप और मोदी

देश के विभिन्न नर्तक समूहों और गायकों की प्रस्तुतियों के साथ यह रोड शो 22 किलोमीटर का होगा.

हवाई अड्डे से इंदिरा पुल होकर मोटेरा स्टेडियम जाने तक मार्ग में करीब 50 मंच बनाए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे कम से कम एक लाख लोगों के खड़े होने की उम्मीद है.

अहमदाबाद नगर निगम ने इसे 'इंडिया रोड शो' नाम दिया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.