व्यक्ति ने मांगे उधार दिए हुए पैसे, महिला ने शिमला माल रोड पर ही कर दी पिटाई, वीडियो वायरल - shimla city news
🎬 Watch Now: Feature Video
उधार दिए हुए पैसे एक व्यक्ति काे मांगना भारी पड़ गया. शिमला के मालराेड पर एक महिला ने पुलिस के सामने ही एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. यहां पर खड़े कुछ लाेगाें ने इसका वीडियाे भी बना लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महिला और संबंधित व्यक्ति कुछ समय पहले शिमला के किसी शाेरूम में काम करते थे. महिला ने इस व्यक्ति से 10 हजार रुपए उधार लिए थे. पिछले चार महीने पहले दाेनाें ने शाेरूम से काम छाेड़ दिया. ऐसे में वीरवार दाेपहर काे जैसे दाेनाें की मुलाकात मालराेड पर हुई, व्यक्ति ने अपने उधार दिए हुए पैसे मांग लिए. इसकाे लेकर दाेनाें में कहासुनी शुरू हाे गई. देखते ही देखते महिला ने व्यक्ति काे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. कुछ लाेगाें ने इस बारे में (woman slaps man in mall road shimla) पुलिस काे सूचित किया. पुलिस के जवान माैके पर पहुंचें, लेकिन इसके बावजूद भी महिला और पुरूष में हाथापाई हाेती रही. यही नहीं, उक्त महिला पुलिस के सामने भी व्यक्ति काे थप्पड़ मारती रही. मामले काे बढ़ता देख पुलिस दाेनाें काे सदर थाने ले गई है. यहां पर दाेनाें से पूछताछ की जा रही है. उक्त महिला जहां घणाहट्टी शिमला की रहने वाली बताई जा रही है, वहीं व्यक्ति घुमारवीं का रहने वाला बताया जा रहा है.
Last Updated : Jun 23, 2022, 5:37 PM IST