अनूठा है शिव का यह धाम, जहां मौजूद है स्फटिक शिवलिंग - जटोली शिव मंदिर सोलन
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ईटीवी भारत आपको अपनी खास पेशकश शिवरात्रि स्पेशल में हिमाचल के प्रसिद्ध शिवालयों की यात्रा करवा रहा है, जहां के दर्शन पाकर शिव भक्त खुद को धन्य महसूस करते हैं तो चलिए इस यात्रा के अगले पड़ाव में हम आपको लिए चलते हैं, जिला सोलन के जटोली शिव मंदिर में जहां शिव भक्त हर क्षण अपने भोले नाथ के होने की अनुभूति करते हैं.