सदियों से चल रही हिमाचली धाम की परंपरा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कर चुके हैं धाम की तारीफ - धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
शादी हो या फिर कोई और शुभ अवसर इन मौकों पर मेहमानों के लिए जो खाना बनता है हिमाचल में उसे धाम कहा जाता है. हिमाचल प्रदेश की संस्कृति में धाम की अपनी ही एक अलग पहचान है. प्रदेश के सभी 12 जिलों की अपनी अलग-अलग धाम हैं. वैसे तो सभी जिलों की धामें खासी मशहूर हैं, लेकिन हम आज प्रदेश की तीन विख्यात धामों की बात करेंगे.