देववाणी में आज भी है हिमाचल के लोगों की आस्था, चावल के दानों से भविष्यवाणी करते हैं देवता!
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इन दिनों प्रचीन देव परंपरा की अनूठी झलक देखने को मिल रही है. लोगों की अपने ईष्ट देवता में अटूट आस्था और श्रद्धा देखते ही बन रही है. लोग अराध्य देवी-देवताओं से मन्नतें मांग श्रद्धानुसार भेंट अर्पित कर रहे हैं. इन्हीं मान्यताओं में से एक है देववाणी, जिसे चावल के दानों के माध्यम से देवता का संदेश कहा जाता है. ईटीवी भारत आपको इसी पुरानी देव परंपरा और लोगों की अटूट आस्था से रूबरू करवाने जा रहा है.