ETV Bharat / state

लग घाटी में जनसभा में बोली सांसद कंगना रनौत, कहा: जल्द होगा भुभू टनल का निर्माण - MP KANGANA RANAUT

लंबे समय से भुभू टनल को बनाने की मांग हो रही है. इस पर कंगना ने कहा कि जल्द ही भुभू टनल का निर्माण होगा.

जनसभा में पहुंची सांसद कंगना रनौत
जनसभा में पहुंची सांसद कंगना रनौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 6:52 PM IST

कुल्लू: जोगिंदर नगर और जिला कुल्लू की लग घाटी को जोड़ने वाली भुभू टनल के निर्माण मांग सालों से चली आ रही है. लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने लग घाटी के भलयानी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए इस टनल को लेकर बड़ी बात कही है.

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत अपने एक दिवस के दौरे के चलते भलयानी गांव पहुंची हुई थी. जहां पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद कंगना रनौत ने कहा कि, 'जल्द ही भुभू टनल का निर्माण होगा. इसके लिए लोगों को अब और इंतजार नहीं करना होगा. केंद्र की मोदी सरकार देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है और टनल भी केंद्र की भाजपा सरकार के प्रयासों से जल्द बनाई जाएगी.'

कंगना ने भुभू टनल के जल्द बनने की कही बात (ETV BHARAT)

'केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ध्यान में है भुभू टनल का मामला'

कंगना रनौत ने कहा कि, 'केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ध्यान में भी भुभू टनल का मामला है. इससे पहले कोई भी सरकार इसका निर्माण नहीं कर पाई है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी इस मामले में देरी कर रही है, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. अब जल्द ही इस टनल के निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. इसके लिए सभी औपचारिकताओं को भी पूरा किया जा रहा है. पीएम मोदी औऱ नितिन गडकरी का सपना है कि भुभू टनल का निर्माण जल्द हो. इसके अलावा उन्होंने भी खुद अपने तौर पर कुछ टनल निर्माण की प्रपोजल केंद्र के सामने रखीं हैं. लग घाटी भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई है और मनाली की तरह यहां पर भी जल्द ही फिल्मों की शूटिंग की जाएगी. इसके लिए फिल्म प्रोडक्शन हाउस से बात की जाएगी, ताकि यहां पर भी फिल्मों की शूटिंग हो सके.'

ये भी पढ़ें: छोटी काशी मंडी में पहली बार होगा माण्डव्य महोत्सव, ब्यास तट में होगा भव्य कार्यक्रम

कुल्लू: जोगिंदर नगर और जिला कुल्लू की लग घाटी को जोड़ने वाली भुभू टनल के निर्माण मांग सालों से चली आ रही है. लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने लग घाटी के भलयानी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए इस टनल को लेकर बड़ी बात कही है.

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत अपने एक दिवस के दौरे के चलते भलयानी गांव पहुंची हुई थी. जहां पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद कंगना रनौत ने कहा कि, 'जल्द ही भुभू टनल का निर्माण होगा. इसके लिए लोगों को अब और इंतजार नहीं करना होगा. केंद्र की मोदी सरकार देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है और टनल भी केंद्र की भाजपा सरकार के प्रयासों से जल्द बनाई जाएगी.'

कंगना ने भुभू टनल के जल्द बनने की कही बात (ETV BHARAT)

'केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ध्यान में है भुभू टनल का मामला'

कंगना रनौत ने कहा कि, 'केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ध्यान में भी भुभू टनल का मामला है. इससे पहले कोई भी सरकार इसका निर्माण नहीं कर पाई है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी इस मामले में देरी कर रही है, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. अब जल्द ही इस टनल के निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. इसके लिए सभी औपचारिकताओं को भी पूरा किया जा रहा है. पीएम मोदी औऱ नितिन गडकरी का सपना है कि भुभू टनल का निर्माण जल्द हो. इसके अलावा उन्होंने भी खुद अपने तौर पर कुछ टनल निर्माण की प्रपोजल केंद्र के सामने रखीं हैं. लग घाटी भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई है और मनाली की तरह यहां पर भी जल्द ही फिल्मों की शूटिंग की जाएगी. इसके लिए फिल्म प्रोडक्शन हाउस से बात की जाएगी, ताकि यहां पर भी फिल्मों की शूटिंग हो सके.'

ये भी पढ़ें: छोटी काशी मंडी में पहली बार होगा माण्डव्य महोत्सव, ब्यास तट में होगा भव्य कार्यक्रम

Last Updated : Nov 14, 2024, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.