पंचायती राज चुनाव पर बोले देश के प्रथम मतदाता, मेरे लिए मतदान करना गर्व की बात
🎬 Watch Now: Feature Video
जनजातीय जिला किन्नौर के साथ पूरे प्रदेशभर में पंचायती राज के चुनावों को लेकर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी एक बार फिर से बहुत खुश दिख रहे हैं और आज भी उनमें उतनी ही ऊर्जा देखी जा सकती है. जितनी ऊर्जा हर चुनावों में होती है. ईटीवी भारत आज देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी के निवास स्थान कल्पा पहुंचा है जहां पहुंचते ही उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो आज एक बार फिर वे एक नई ऊर्जा के साथ पंचायती राज के चुनावों के मतदान के लिए तैयार हैं, जब उनके घर पर उन्हें अपने काम करते हुए, हाथ मुंह स्वंयम धोते हुए और परिवार के साथ उनके समन्वय व उनके घर के मुखिया के रूप में उनके कार्य करवाने की क्षमता देखकर अचंभित रह गए.