कोविड संक्रमित शव को सेनिटाइज करना भी आसान नहीं, WHO की गाइडलाइन को किया जा रहा फॉलो - Dedicated covid Hospital Nerchok
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करना भी चुनौती भरा काम है. जिसे स्वास्थ्य महकमे के लोग बखूबी निभा रहे हैं. डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में कोविड पॉजिटिव डेडबॉडी के लिए अस्पताल प्रबंधन के पास पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजेशन के संसाधन मौजूद हैं.