बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सांगला पहुंची रितु और स्नेहा, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत - खेलो इंडिया यूथ गेम्स
🎬 Watch Now: Feature Video
पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KHELO INDIA YOUTH GAMES) में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिले की रितु व स्नेहा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस जीत के बाद पहली बार अपने निवास स्थान सांगला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा दोनों का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान किन्नौरी टोपी व सूखे मेवे की माला पहना कर दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, इस दौरान सभी ने पारंपरिक नृत्य भी किया. बता दें कि पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में किन्नौर जिले (Ritu and Sneha won Gold Medal in Boxing) के जेएसडब्ल्यू शिखर केंद्र सांगला की रितु (52 किलो ग्राम भार वर्ग) में 4:1 से व स्नेहा कुमारी ने (66 किलो ग्राम भार वर्ग) 5:0 से हरियाणा के खिलाड़ियों को बुरी तरह हरा कर दोनों ने स्वर्ण पदक जीते हैं. बता दें कि 22 जून 2022 को दोनों खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिकांगपिओ में सम्मानित करेंगे.