सुंदरनगर बस स्टैंड पर सरेआम भिड़े निजी बस ऑपरेटर, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल - ट्रेंडिंग वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
सुंदरनगर: मंडी जिला से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है मानो यहां किसी को भी पुलिस और कानून का कोई भय ही न हो. दरअसल यह वीडियो मंडी जिला के अंतरराज्यीय बस स्टैंड सुंदरनगर की बताई जा रही है, जहां समयसारणी को लेकर दो प्राइवेट बसों के ऑपरेटर सरेआम आपस में भिड़ गए. मौके पर सवारियों की मौजूदगी में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा मोबाईल पर घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. यह वीडियो बीते कल का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो खूब सूर्खियां बटोर रहा है. अब देखना ये है कि पुलिस थाना सुंदरनगर द्वारा किस प्रकार से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाती है. आए दिन प्राइवेट बसों के चालकों और परिचालकों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिल रही है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह ये लोग सार्वजनिक स्थान पर हाथापाई करने पर उतारू हैं, इन्हें देखकर लगता है कि इन्हें कानुन और पुलिस का कोई डर ही नहीं है. वहीं यहां पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठते हैं कि क्या पुलिस इन लोगों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
Last Updated : Sep 19, 2021, 9:17 PM IST