कोरोना के बाद महंगाई काल, आम आदमी की थाली से गायब हुई सब्जी-दाल - pulses prices in Hamirpur
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: अनलॉक में जहां दालों और हरी सब्जियों का दाम आसमान छूने लगा हैं. वहीं, दूसरी ओर दुकानदारों को खरीदार न मिलने से हर रोज हजारों का नुकसान झेलना पड़ा रहा है. सब्जियों का दाम अचानक बढ़ने से रसोई भी महंगाई की शिकार हो चुकी है. इसके कारण लोगों को घर चलाने में भी मुश्किलें आ रही है.