रामपुर/बुशहर: नारकंडा में सेब के बगीचे में सेब का एक पेड़ अचानक जड़ से उखड़ गया और सेब के बगीचे में काम कर रहे पिता और पुत्र पर जा गिरा. हादसे के वक्त पिता और पुत्र बगीचे में प्रूनिंग का काम कर रहे थे.
इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों लोग मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे. आनन-फानन में दोनों लोगों को इलाज के लिए ठियोग के अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया और बेटे को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर कर दिया.
मृतक की पहचान तिल बहादुर उम्र 58 साल और घायल शख्स की पहचान कर्ण उम्र 30 साल के तौर पर हुई है. वहीं, पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेकर रिपोर्ट बनाई.
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया "यह हादसा एकांतबाड़ी में एक सेब के बगीचे में हुआ. यह बगीचा सुरेश वर्मा का है जहां तिल बहादुर और कर्ण काम कर रहे थे. हालांकि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सेब का पेड़ अचानक कैसे उखड़ गया. पुलिस इसका पता लगा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.