रामपुर: शिमला जिला के रामपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित लड़की की परिजनों की शिकायत पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की की उम्र 17 साल है. वहीं, आरोपी युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है.
पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया "मेरी बेटी को एक शख्स जंगल की ओर बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ गलत काम किया. मेरी बेटी ने जब विरोध जताया तो उसे घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी" आरोपी रामपुर के एक गांव का रहने वाला है. बेटी ने जब अपने परिजनों को पूरी बात बताई तो परिजनों ने उस लड़के को पूछा. जिस पर आरोपी शख्स ने पीड़ित परिजनों से भी गाली-गलौज की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
परिजनों ने फिर मामले की शिकायत रामपुर पुलिस से की. रामपुर पुलिस ने परिजनों और नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है.
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया "पुलिस ने लड़की की माता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 64, 351 (2) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी."