नौणी यूनिवर्सिटी किसानों को ऑनलाइन दे रही खेती के टिप्स - Nauni University farmers YouTube channel
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन: कोविड-19 के बीच भी नौणी यूनिवर्सिटी की ओर से देश भर के लाखों किसानों-बागवानों को जागरूक किया जा रहा है. नौणी यूनिवर्सिटी ने किसानों के लिए फेसबुक पेज बनाया और अब अलग-अलग वीडियो तैयार कर इन्हें पेज पर डाला जा रहा है. इन वीडियो को किसान भी पसंद कर रहे हैं और इससे प्रशिक्षण भी ले रहे हैं.