विपक्ष के 'वार' का पलटवार, जानें क्या बोले मंडी के सांसद - mandi latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
ये चेहरा किसी नाम और पहचान का मोहताज नहीं... मंडी लोकसभा सीट से जनप्रतिनिधि हैं... दूसरी बार संसद पहुंचे हैं.. लेकिन इन दिनों अपनी नेतागीरी नहीं बल्कि इन तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं... लॉकडाउन के दौरान दुनिया घरों में लॉक है... इसी बीच 5 मई को शर्मा जी ने गन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी... आम जनता के साथ-सााथ सांसद जी सियासत के निशाने पर भी आ गए... लेकिन तस्वीर पर रामस्वरूप शर्मा जी की सफाई ऐसी कि मानो कलयुग में सीधे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम ने बंदूक उठाई हो...