लॉकडाउन की मार: नौकरी नहीं-पैसे खत्म, फंसे प्रवासी मजदूर घर लौटने को बेकरार - migrant laborers stranded in Kinnaur
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्वभर में कोरोना कहर बन कर बरप रहा है. इस महामारी ने गरीब तबके की हालत को भी जीते जी जहन्नुम बना दिया है. कोई रोटी के लिए तरस रहा है, तो कोई प्रवासी अपने घर जाने के लिए बेबस है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.