हिमाचल की जनता और कर्मचारी भाजपा सरकार से तंग, कांग्रेस की बनेगी सरकार: राजेंद्र राणा - unemployment in himachal
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly elections 2022) को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जम्बो कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इस कार्यकारिणी में हमीरपुर जिले पर विशेष ध्यान दिया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही सभी नेता आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा (himachal congress working president rajinder rana) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी एकजुटता के साथ लड़ेगी और इस साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार के दावे से तंग आ चुकी है और लोग इस सरकार को विदा करने का मन बना (Rajinder rana attacks on jairam government) चुके हैं. प्रदेश में विकास पूरी तरह से ठप है. बेरोजगारी से युवा परेशान (unemployment in himachal) हैं. इसके साथ ही गुटबाजी को लेकर भी राजेंद्र राणा पर भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बेहतर होगा अपनी पार्टी को संभालें. वहीं, हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर इंद्रदत्त लखनपाल ने भी खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ वे करेंगे.