VIDEO: पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने लगाए नगर परिषद सुंदरनगर पर आरोप

By

Published : Dec 22, 2021, 12:33 PM IST

thumbnail
सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सरकार शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपयों के बजट का प्रावधान कर रही है. नगर परिषद सुंदरनगर (Municipal Council Sundernagar) द्वारा शहर के वार्ड नंबर-4 सलाह में स्थित ऐतिहासिक जवाहर पार्क (Jawahar Park in Sundernagar) में 25 लाख रुपयों की लागत से नीलगिरी घास लगाने के लिए तीन ऑनलाइन टेंडर भी आमंत्रित कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, पार्क के सौंदर्यीकरण पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने सवाल खड़े (congress spokesperson on jairam government) किए हैं. पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जवाहर पार्क में हर वर्ष राज्यस्तरीय देवता और नलवाड़ मेला (nalwar fair in sundernagar) आयोजित किया जाता है. अगर इस मैदान पर घास लगाई जाती है तो यह पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग होगा. उन्होंने नगर परिषद और प्रशासन को सुझाव दिया कि इस पैसे का शहर के अन्य कार्य के लिए प्रयोग करें, ताकि शहर को और सुंदर बनाया जा सके. कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि इस मैदान में आयोजित होने वाले बड़े आयोजनों में हजारों लोगों के हजूम, दुकानें तथा व्यवसायिक डोम आदि लगाए जाने की वास्तविकता को नजर अंदाज कर नगर परिषद कार्यालय आनन-फानन में निर्णय लेकर लाखों रुपयों के सरकारी धन को बर्बाद करने पर आमादा हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.