PM मोदी ऊर्जा पर दे रहे थे भाषण, हिमाचल के ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों की हुई 'बत्ती गुल' - ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में सभी प्रदेश के ऊर्जा मंत्रियों ने भाग लिया. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी शिमला से वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री के साथ जुड़े, लेकिन खास बात यह रही कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ऊर्जा के बारे में संबोधन दे रहे थे, उस समय सुबह के ऊर्जा मंत्री और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी गहरी नींद का मजा लेते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रदेशों के मंत्रियों को ऊर्जा क्षेत्र में आगे बढ़ने का मंत्र दे रहे थे और साल 2025 तक ग्रीन स्टेट बनने का दावा कर रहे हिमाचल के ऊर्जा मंत्री गहरी नींद में सो रहे थे. ऊर्जा मंत्री को सोता देख प्रशासनिक अधिकारियों को भी नींद आई और प्रथम पंक्ति में बैठे या अधिकारी भी जमकर नींद का मजा लेते नजर आए.