मास्क कहां है...पूछने वाले मासूम अमित का वीडियो देखा आपने? - धर्मशाला लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया पर एक 5 साल के मासूम बच्चे का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. कल तक जो बच्चा गली-गली में धक्के खा रहा था. वो आज वीआईपी गाड़ियों में बड़े शौक से बिठाया जा रहा है.. अब वजह भी खास है.. बता दें कि हाल ही में ही 5 साल के अमित की 2 मिनट 7 सैकिंड की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें ये बच्चा लोगों को मास्क पहनने के लिए कह रहा है. इस वीडियो ने समूचे देश में कौतूहल सा पैदा कर दिया है.
Last Updated : Jul 10, 2021, 7:12 PM IST