पांवटा साहिब में इंसानियत शर्मसार: बेजुबान पर चढ़ा दी गाड़ी, मौके पर मौत, घटना CCTV में कैद - Paonta Sahib news
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 में एक तेज रफ्तार और लापरवाह चालक द्वारा सड़क पर घूम रहे कुत्ते को कुचल दिया गया. हादसे में बेजुबान की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है (car mounted on a dog in Paonta Sahib) कि वाहन चालक द्वारा कुत्ते को बेरहमी से कुचला गया है. यहां तक वाहन चालक ने गाड़ी रोकना भी जरूरी नहीं समझा और अनदेखा कर आगे बढ़ गया. वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि इस मासूम बेजुबान की जगह कोई बच्चा भी हो सकता था. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना बेहद जरूरी है. वहीं, पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि उनके पास एक शिकायत पहुंची है इस मामले में जांच की जाएगी