Manali Winter Carnival 2022: विंटर क्वीन प्रतियोगिता के पहले राउंड में 25 सुंदरियां लेंगी भाग - Manali Winter Carnival 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों मनाली विंटर कार्निवाल 2022 की धूम मची है. रोजाना विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. विंटर कार्निवाल की सबसे आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता (Manali winter queen competition) का पहला राउंड मंगलवार रात को होगा. वहीं, सभी सुंदरियों का मनाली में दोपहर को ग्रूमिंग राउंड भी करवाया गया. विंटर कार्निवाल के तीसरे दिन सभी सुंदरियों को विशेषज्ञों की देखरेख में कैटवॉक करवाई गई और कुछ टिप्स भी दिए गए. विंटर क्वीन प्रतियोगिता के तीन राउंड आयोजित करवाए जाएंगे और वीरवार को प्रतियोगिता का फाइनल किया जाएगा. जिसमें फाइनल 10 सुंदरियों में से एक सुंदरी का चयन विंटर क्वीन के रूप में (Manali winter queen competition) किया जाएगा.