क्रांतिवीर पार्ट-2: कैसे अपनों ने ही वजीर राम सिंह को अंग्रेजों के हाथ कैद करवाया था - अग्रेज
🎬 Watch Now: Feature Video
वजीर राम सिंह पठानियां ने अंग्रेजों को नूरपुर से खदेड़ दिया था. वजीर राम पठानियां ने अग्रेंजों की नाक में दम कर रखा था. अंग्रेज राम सिंह पठानिया को हराने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. अब अंग्रेजों ने स्थानीय लोगों को लालच देकर देना शुरू किया. लालच में आकर उनके मित्रों और संबंधियों ने राम सिंह पठानियां को अंग्रेजों के हाथों कैद करवा दिया.