असुरों के राजा का वध कर महिषासुर मर्दिनी ने नाम से विख्यात हुईं मां हाटकोटी, भक्तों की पूरी करती हैं हर मुराद!
🎬 Watch Now: Feature Video
शक्तिपीठ हाटकोटी मंदिर हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र शिमला जिला के रोहडू क्षेत्र में स्थित है. हाटकोटी माता के प्राचीन मंदिर राजधानी शिमला से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर पब्बर नदी के संगम पर सोनपुर पहाड़ी के शिखर छोर पर स्थित है. हाटकोटी माता को महिषासुर मर्दिनी, हाटेश्वरी और हाटकेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है.