सुंदरनगर के धारली में वास करते हैं 'गुप्त अमरनाथ', जानिए यहां का महत्व - गुप्त अमरनाथ मंडी
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है यहां के लोगों का देवी-देवताओं पर अटूट विश्वास है. इन देवी-देवताओं की अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की जाती है. आप सभी ने जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ का नाम जरूर सुना होगा और दर्शन भी जरूर किए होंगे, लेकिन आज हम आपको जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के गुप्त अमरनाथ के दर्शन करवाने जा रहे हैं. यह गुप्त अमरनाथ मंडी जिला के सुंदरनगर की धारली नामक स्थान पर एक गुफा के रूप में विराजमान है. इस गुफा में शिवलिंग के ऊपर एक जलधारा साल के छह महीने अभिषेक करती है. इस जलधारा को गंगा का स्वरूप ही माना गया है.
Last Updated : Jun 2, 2020, 5:35 PM IST