कोरोना संकट : देव कामरुनाग और पराशर ऋषि के मंदिरों में इस साल नहीं होगा मेलों का आयोजन - fair and festival
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस के इस दौर ने हमारे सामान्य रहन सहन के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है. देव संस्कृति के लिए पहचान रखने वाले देवभूमि हिमाचल में मनाए जाने वाले देवताओं के मेलों पर भी इसका असर पड़ा है. मंडी जनपद के आराध्य देव कामरुनाग और पराशर ऋषि के मंदिरों में हर साल 14 जून को लगने वाले मेले भी इस बार नहीं लगेंगे.