इस 'धरती पुत्र' को दुनिया समझती रही 'पागल', गांव को बना दिया टूरिज्म हब - टूरिज्म हब
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल की वन संपदा प्रकृति का वो अनमोल तोहफा है जिसे करीब से देखने और यहां रहने की चाह लिए लोग खींचे चले आते हैं. ये दुर्भाग्य ही रहा है कि इस अनमोल खजाने का सही इस्तेमाल करके राज्य सरकार कभी अपने खजाने को नहीं भर पाई.