भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू के रघुनाथपुर में अन्नकूट उत्सव की धूम - भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू के रघुनाथपुर में अन्नकूट उत्सव (Annakoot festival) शुक्रवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस दिन भगवान रघुनाथ को नए अनाज का भोग लगाया जाता है. इस मौके पर भगवान रघुनाथ का श्रृंगार करके चावल का पहाड़ी नुमा ढेर लगाकर उस पर उन्हें विराजमान करवाया जाता है. लोगों के बीच मान्यता है कि भगवान रघुनाथ फसलों की रक्षा करते हैं और अन्न की कमी नहीं होने का आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान भगवान रघुनाथ अन्न के ढेर पर विराजमान हुए और श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भगवान रघुनाथ के मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया.