किन्नौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ तो निचले इलाकों में तेज बारिश हो रही है. जिला किन्नौर में सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था. ऐसे में तापमान ठंडा होने लगा था. लिहाजा बिगड़ते मौसम के मिजाज ने जिले के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की बूंदें बरसाना शुरू कर दिया है. किन्नौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद बागवानों के कार्य भी प्रभावित हुए हैं. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते नदी नालों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. प्रशासन की तरफ से जिले में 8 मई तक भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है. जिसमें पर्यटकों समेत जिले के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है, ताकि बारिश और बर्फबारी के दौरान किसी के जानमाल का नुकसान न हो. किन्नौर जिले में हो रही बारिश के चलते निचले पहाड़ी इलाकों में भूसखलन का व चट्टानों के गिरने का भी भय बना हुआ है व ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के चलते तापमान शून्य के नीचे चला गया है और पहाड़ों पर ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. वहीं, बर्फबारी व बारिश के बाद जिले में प्राकृतिक जलस्त्रोत के खुलने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं ऐसे में बारिश बर्फबारी को लोग अमृत के रूप में भी देखते हैं.