Shimla Theog Road Accident: ठियोग-छैला सड़क पर बड़ा हादसा, बेकाबू ट्राले की चपेट में आई गाड़ियां, 2 की मौत - शिमला ठियोग न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के छैला में शाम के वक्त सेब से लदे एक ट्राले की चपेट में चार गाड़ियां आ गई. इस हादसे में कार सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. इनके शव ठियोग अस्पताल लाए जा रहे हैं. ट्राले की चपेट में कुल 4 गाड़ियां आई. तीन गाड़ियों को ट्राले की टक्कर से काफी नुकसान हुआ है, जबकि चौथी गाड़ी नंबर HP 30 0661 इसके नीचे दब गई. इसे जेसीबी और एलएनटी की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया और इससे दो लोगों के शव बरामद किए गए. यह हादसा लाइव रिकॉर्ड हुआ है. जानकारी के अनुसार घटना ट्राले की ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है.
Last Updated : Aug 8, 2023, 10:06 PM IST