राधे मां ने चिंतपूर्णी मंदिर में टेका माथा, पुजारी रविंदर छिंदा ने करवाई पूजा अर्चना
🎬 Watch Now: Feature Video
चिंतपूर्णी/ऊना: चिंतपूर्णी मंदिर में मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब राधे मां अपने भक्तों संग माता रानी का आर्शीवाद लेने पहुंची. मंदिर पहुंचने के दौरान उनके साथ आए भक्तों ने राधे मां का जोरदार स्वागत किया. राधे मां मंदिर जाने से पहले माता रानी के भेंटों पर अपने भक्तों संग खूब नाची. जिसके बाद पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने राधे मां को विधिवत पूजा अर्चना करवाई. राधे मां के नाम से मशहूर सुखविंदर कौर ने मंदिर दर्शनों के उपरांत कहा कि जब भी उन्हें माता रानी का बुलावा आता है तो वे माता रानी का आर्शीवाद लेने चिंतपूर्णी मंदिर पहुंच जाती हैं. यहां श्रदालु बड़ी भावना लेकर मां के दरबार आते हैं और माता रानी अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. उन्होंने कहा कि आपकी वजह से किसी का दिल दुखे वो सबसे बड़ा पाप है, बल्कि ऐसा काम करो कि आपकी वजह से किसी के चेहरे पर खुशी आ सके. इस मौके पर पुजारी रविंदर छिंदा, पुजारी रोहन कालिया व अन्य पुजारी मौजूद रहे.