Hola Mohalla Mela: नैना देवी मंदिर में 'होला मोहल्ला मेले' का आगाज, माता के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - होला मोहल्ला मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
देशभर में इन दिनों रंगो के त्योहार यानी होली की धूम देखने को मिल रही है. हर कोई होली की तैयारियों में लगा हुआ है. जगह-जगह अपने-अपने अंदाज में होली मनाई जा रही है.इसके साथ ही कई जगहों पर होली को लेकर कुछ मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी 'होला मोहल्ला मेला' की शुरुआत हो गई है. जी हां हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में आज से 'होला मोहल्ला मेला' शुरू हो गया है. आज से शुरू हुआ पांच दिवसीय होला मोहल्ला मेला 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें पंजाब, हरियाणा सहित देशभर से रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जो यहां पहुंचकर मां नैना देवी के दर्शन करेंगे. मेले के पहले दिन नैना देवी में भक्तों का तांता लगा रहा. रविवार की छुट्टी के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. श्रद्धालुओं लंबी-लंबी कतारों में माता के दर्शन करते दिखाई दिए. वहीं, प्रशासन ने भी मेले को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को लाइनों में दर्शन के लिए भेज रहे हैं. बता दें कि आनंदपुर साहब के समीप ऊंची पहाड़ी पर स्थित श्री नैना देवी मंदिर में इन दिनों 'होला मोहल्ला मेले' की धूम देखने को मिल रही है. आनंदपुर साहिब आने वाले श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद मां नैना देवी के दरबार पहुंचते है. यहां से वे माता रानी के दर्शन करने के बाद ही अपने घरों को वापस लौटते हैं.