संस्थान डिनोटिफाई करने के विरोध में पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बिलासपुर में किया प्रदर्शन - हिमाचल प्रदेश में संस्थान डिनोटिफाई
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: कांग्रेस सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में संस्थान डिनोटिफाई करने के विरोध में लगातार भाजपा द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज जिला बिलासपुर में भी प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में संस्थानों को डिनोटिफाइड करने के विरोध में किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से इन्हें दोबारा बहाल करने की मांग उठाई. पूर्व सरकार द्वारा जिले में पीडब्ल्यूडी का सब डिवीजनव सेक्शन कपाहड़ा (मोहड़ा) व आईपीएच सेक्शन कपाहड़ा और पशु औषधालय पपलाह (पन्याला) खोले गए थे. जिसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाइड कर दिया गया है. विरोध प्रदर्शन करते हुए मोहड़ा बाजार में रैली निकाली गई और सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक ये कार्यालय दोबारा बहाल नहीं होंगे तब तक संघर्ष जारी रहेगा. कांग्रेस सरकार नए कल्चर को जन्म दे रही है. गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रिव्यू करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन रिव्यू से पहले कार्यालय डिनोटिफाइड करना गलत है. भाजपा सरकार ने लोगों की मांग पर कार्यालयों को खोला था लेकिन अब कांग्रेस सरकार बनते ही उन्हें बंद करके गलत फैसले ले रही है. इन कार्यालयों के खुलने से इस क्षेत्र की हजारों की आबादी को लाभ होना था. इन कार्यलयों के खुलने से पपलाह, कपाहड़ा, करलोटी, कोटलू ब्रहाम्नां, पलासला, छत व संडयार की 7 पंचायतों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया था. पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इन कार्यालयों को डिनोटिफाइड करना कांग्रेस सरकार का गलत निर्णय है. अगर इन फैसलों को नहीं बदला गया तो भाजपा उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST