MC Shimla Meeting: नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने लगाए ये आरोप

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 28, 2021, 8:05 PM IST

शिमला नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla Meeting) खूब हंगामेदार रही. बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम पर भेदभाव करने के आरोप लगाए. कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षदों से ज्यादा मनोनीत पार्षदों के कार्यों को तरजीह दी जा रही है. बैठक में हंगामा (Uproar in MC Shimla meeting) इतना बढ़ गया कि महापौर ने सदन स्थगित कर दिया और खुद बाहर निकल गईं. कांग्रेस के पार्षद सदन के बीच में आकर धरने पर (MC Shimla Meeting) बैठ गए. सदन में करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा. वहीं, हंगामे के बीच महापौर ने सदन स्थगित कर दिया और खुद बाहर निकल गईं. समिट्री वार्ड से कांग्रेस पार्षद शारदा चौहान ने कहा कि वह पिछले काफी समय से वार्ड में कार्यों को लेकर प्रस्ताव दे रही हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए जा रहे प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जाते जबकि मनोनीत पार्षद से कार्य करवाए जा रहे हैं. वहीं, नगर निगम महापौर सत्या कौंडल (Municipal Corporation Mayor Satya Kaundal) ने कहा कि सरकार ने पार्षदों को मनोनीत किया है और उनका भी पूरा अधिकार है. वह कहीं भी कार्य करवा सकते हैं. कांग्रेस के पार्षद बेवजह आरोप लगा रहे हैं और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.