रहस्य: प्रलय के बाद जिस ऋषि ने किया सृष्टि का निर्माण उसके नाम पर बसा है पर्यटन नगर मनाली - रहस्य सीरीज
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल में पौराणिक मान्यताएं और देव आस्था वैज्ञानिक पहलुओं पर हावी रहती है. हमारी सीरीज 'रहस्य' की पहली कहानी कुल्लू जिले में स्थित मनु मंदिर की है. ये मंदिर विश्व पटल पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के पास पुराने मनाली क्षेत्र में स्थित है. ये मंदिर दुनियाभर में ऋषि मनु का एकमात्र मंदिर है.