गौशाला में अजगर का हमला, युवक ने बचाई गाय की जान - अजगर का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी कोटला कला क्षेत्र प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महादेव मंदिर के गौशाला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशालकाय अजगर ने एक गाय पर हमला कर दिया. मंदिर की गौशाला में ही गायों की देखने करने वाले सत्तू नाम के युवक ने जान पर खेलकर गाय को अजगर के कब्जे से छुड़ाया. दरअसल, गौशाला में सभी गायों को घास आदि डालने के बाद शनिवार देर रात सत्तू गायों की देखरेख के चलते ही उन्हें देखने के लिए गौशाला में गया. इस दौरान वह गौशाला के अंदर का मंजर देखकर दंग रह गया, जब एक विशालकाय अजगर एक गाय को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, सत्तू ने जान पर खेलकर गाय को अजगर के कब्जे से छुड़ा लिया. इस घटना का एक वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बनाया, इस वीडियों में करीब 10 लंबा अजगर जाता हुआ नजर आ रहा है.