शिमला में घर-घर लगे हैं पानी के मीटर, लोगों के पैसे की भी हो रही बचत
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला शहर में पानी का जिम्मा जल निगम संभाल रहा है. निगम की ओर से पानी बर्बाद न हो इसके लिए घरों में पानी के मीटर लगाए गए हैं और मीटर रीडिंग के आधार पर ही लोगों को पानी के बिल दिए जा रहे हैं. शहर में 32 हजार पानी के उपभोक्ता हैं और सभी के घरों में पानी के मीटर लगाए गए हैं, जिसमें 85 फीसदी मीटर सही से काम कर रहे हैं, जबकि 15 फीसदी मीटर खराब और टूटे हुए हैं. जल निगम मीटरों को ठीक करने का काम कर रहा है. जल निगम का दावा है कि पानी के मीटर अच्छी गुणवत्ता के हैं और मीटर लगाने से पहले तकनीकी विशेषज्ञ दल की ओर से लैब में प्रशिक्षण के बाद लगाए जा रहे हैं.